Kamalnath कांग्रेस छोड़ बीजेपी के साथ जायेंगे ?
मध्य प्रदेश कि राजनीती से एक चौका देने वाली खबर सामने आ रही है | यह खबर है मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता kamalnath के बारे में | | ऐसी चर्चा है kamalnath और उनके पुत्र nakulnath जो कि छिंदवाडा से कांग्रेस पार्टी से सांसद भी है, यह दोनों जल्द ही अपने कई समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम सकतें है |
यह खबर दिलचस्प इसलिए लिए भी है क्योंकि इसी साल 2024 में लोकसभा के चुनाव भी होने है , ऐसे में अगर kamalnath कांग्रेस को अलविदा कहते है तो यह मध्य प्रदेश में कांग्रेस के लिए काफी नुकसानदेह होगा | क्योंकि इन्हें मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े चेहरे के रूप में जाने जाते हैं |
आपको बताते चलें कि साल 2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी को नजदीकी टक्कर देते हुए जीत दर्ज कि थी , उस वक़्त कांग्रेस पार्टी ने kamalnath पर भरोसा जताया था , इसी दौरान 13 दिसम्बर 2018 से लेकर 20 मार्च 2020 तक मात्र 18 महीने का कार्यकाल इन्होने सीएम के रूप में पूरा किया था उसके बाद मध्य प्रदेश के एक और दिग्गज पूर्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 22 विधायकों के साथ बीजेपी कि सदस्यता ले ली थी और सत्ता में एक बार बीजेपी कि सरकार बनवाने में मदद कि थी |
kamalnath का सियासी सफ़र
kamalnath ने साल 1980 से अपने सियासी सफ़र कि शुरुआत कि थी | बता दे कि kamalnath भी छिंदवाडा से कई बार सांसदी का चुनाव लडें हैं और कई बार जीत भी चुके हैं | वह पहले यूपीए सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री के रूप में भी पदभार संभाल चुके है | kamalnath के गाँधी परिवार के भी बेहद करीबी माने जाते है और राजीव गाँधी से उनकी मित्रता से भी सभी वाकिफ है |
To drink Ginger Tea click here
बीजेपी से नजदीकी , कांग्रेस से दूरी ?
मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष पहले ही कह चुके है कि kamalnath के लिए बीजेपी के दरवाज़े खुले हुए है , पर kamalnath अभी खुल कर कुछ भी कहने से परहेज़ कर रहे है | kamalnath का बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल पर कहना है कि जो भी होगा , आपको बता दिया जायेगा | आपको बता दें कि kamalnath के बेटे nakulnath ने अपने x (ट्विटर) हैंडल से कांग्रेस पार्टी का नाम हटा दिया है और अपने पिता के साथ यूँ अचानक दिल्ली पहुँच चुके है | कई दिनों से वे कांग्रेस के प्रोग्रामों में भी नज़र नहीं आ रहे है , इसी बात से ऐसी चर्चा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और बड़ा चेहरा उनकी पार्टी से दूर हो सकता है |
कांग्रेस कि मुश्किलें
कांग्रेस कि मुश्किलें कम होने का नाम ही ले रही है | अभी हाल ही में कांग्रेस पार्टी पर इनकम टैक्स ने कठोर कार्यवाही करते हुए उनके सभी बैंक खाते फ्रीज कर दिए है | जिससे पार्टी पर राजनितिक संकट के साथ-साथ आर्थिक संकट भी पैदा होने का खतरा मंडरा रहा है |
राहुल गाँधी कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा भी यूपी के वाराणसी क्षेत्र में प्रवेश कर चुकी है , आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ते है | ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में क्या कांग्रेस पार्टी कुछ कमाल दिखा पायेगी या फिर से एक बार केंद्र में बीजेपी सरकार अपनी जीत कि हट्रिक लगाएगी | क्योकि कांग्रेस पार्टी से उनके बड़े चेहरे एक – एक कर दूर होते चले जा रहे हैं ,ऐसे में अगर kamalnath कांग्रेस से विदाई लेते हैं तो संभव है कि एमपी में लोकसभा में कांग्रेस को भी नुक्सान देखना पद सकता है |
ऐसी खबरें पढने के लिए हमारे पेज को शेयर करें, और अपनी जो भी सुजाव या फीडबैक देना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर दें |