भारत में धूम मचाने को तैयार Hyundai Creta का facelift model , कीमत मात्र 10.87 लाख से , जाने features

New Hyundai Creta facelift with ADAS features

नमस्कार दोस्तों , आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए blog में , तो आज हम जानेंगे भारत में  mid – size SUV सेगमेंट में तहलका मचाने वाली दक्षिण कोरिया कि दिग्गज कार निर्माता कम्पनी  Hyundai Creta के upcoming facelift model के बारे में | आईये देखते है कि कब और किस कीमत में लॉन्च होने वाली है  , क्या – क्या  features के साथ –

New Creta facelift
New Hyundai Creta facelift 2024

Design & Looks

दोस्तों , Hyundai Creta के Looks और Design के बारे में बात करें तो यह आगे से काफी शानदार दिखती है ,जो front में काफी बड़ी क्रोम ग्रिल के साथ आने वाली है जिसमे Hyundai का logo इसे देखने में और classy बनाता है , साथ ही साथ इस गाड़ी के साथ आने वाला ADAS फीचर इस गाड़ी को और बेहतर बनाता है , आपको बता दें कि इसमें Level-2 ADAS technology के साथ आने वाली है | अगर इसके Roof कि बात करें तो यह Panaromic sunroof और Moonroof के साथ भी आने वाली है जो आपको एक प्रीमियम फील देने वाली है |

Also Read : ayodhya ram mandir : यहाँ देखें 22 वें दिन कौनसे माह में होगा राम मंदिर का शुभारंभ, भावुक क्षण

New Hyundai Creta Exterior 2024
New Hyundai Creta Exteriors

 

अगर बात कि जाये इसके Exterior कि तो front में  यह गाडी Quad beam LED,शानदार DRL’s और Horizontal LED Positioning Lamps के साथ बेहद खुबसूरत लगती हो , साथ ही साथ इसके tail lamps भी इसके एक रनिंग backlight कि तरह काम करते है , जिसमें cystals का टच देने कि कोशिश कि गयी जो रात में बहुत ही चमकदार ओए बेहतरीन दिखाई देते है | यह  all-wheel disc brakes, Electronic Stability Control के साथ और भी बहुत कुछ features के साथ एक शानदार गाड़ी है | एक तरह से देखा जाये तो इस गाड़ी को थोडा सा heavy look इस गाडी कि खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है जिससे गाड़ी न ज्यादा छोटी और न ज्यादा बड़ी दिखती है |

newcretaslide01
Creta 2024 Interiors -1

Interiors

Interior में इसके कंपनी द्वारा इसमें 10.25″ इंच का infotainment system लगाया गया | कंपनी इसमें 16 भाषाओं का स्ट्रिपिंग सपोर्ट देती है | इसके अलावा इसमें jiosavan एप्लीकेशन से आप हजारों गाने सुन सकते है  से  देखने में काफी Premium सा लागता है, Seats में leather fitted टच दिया गया है , जो आपके सफ़र को बहुत ही आराम दायक कर देता है | इसमें  19 Hyundai SmartSense – Level 2 ADAS features देने के साथ ही , 32 Standard features , 70+ Safety features और 6 airbags भी दिए गए जो कि safety के लिहाज़ से बहुत ही अच्छे है |

Hyundai Creta booking big 1120x600 interior
Hyundai Creta booking  interior
newcretaslide02
New Creta Interior Airbags
newcretaslide03
New Creta interiors

 

Variants & Colors 

New Hyundai Creta के  facelift model में आपको 1.5l Kappa Turbo GDi Petrol, 1.5l MPi Petrol और 1.5l U2 CRDi Diesel engine के option आपको मिलेगा | इस गाड़ी में आपको four transmission options आयेगा जिसमें 6-speed Manual, IVT (Intelligent Variable Transmission), 7-speed DCT (Dual Clutch Transmission) और  6-speed Automatic transmission होगा | इस गाडी में कलर्स कि बात करें तो यह 6 mono-tone colour options के साथRobust Emerald Pearl (New), Fiery Red, Ranger Khaki, Abyss Black, Atlas White, Titan Grey और  1 dual-tone colour option Atlas White with Black Roof के साथ आपको बाज़ार में मिल जाएगी |

 

Price, Bookings & Launching date

अगर इस गाड़ी कि कीमत कि बात जाये तो यह भारतीय बाज़ार में 10.87 लाख से लेकर 19.20 लाख तक हो सकती है |फ़िलहाल यह गाड़ी भारत में 16 जनवरी 2024 को भारत में launch कि जा सकती है |कंपनी ने इस गाडी कि बुकिंग शुरू करदी है | आपको बता दें कि ग्राहक इस गाड़ी को रु0 25000/- टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते है फ़िलहाल कंपनी क पास 90000 से ज्यादा यूनिट का आर्डर है , जिसमे से 25% Creta के orders , तो ऐसे में कहा जा सकता है कि इस गाड़ी को लेने क लिए ग्राहक को थोडा सा इंतज़ार करना पड़ सकता है | आप चाहें तो Hyundai Creta कि बुकिंग्स कंपनी कि Official site से कर सकते है, जिसका लिंक आपको नीचे मिल जायेगा –

Click here to Book New Hyundai Creta facelift 2024 

अगर आपको इस blog के माध्यम से Hyundai Creta facelift के बारे में पढ़ के अच्छा लगा हो तो कृपया इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें , लाइक करे, कमेंट करें

 

Leave a comment