Albele Tange Wale Song:
आज कल यूटयूब और इन्स्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर एक गाना बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है , जिसका नाम है – ” Albele Tange Wale ” | यह गान जिसने भी सुना उसकी जुबान पर बस यही गाना चल रहा है |
आप इन्स्टाग्राम पर देखे तो इस गाने करोड़ों रील्स अलग – अलग युसर्स ने बनायीं हुई है और यह गान तेज़ी से वायरल हो रहा है | पर क्या आप जानते है कि इस वायरल गाने के पीछे किन-किन कलाकारों की मेहनत है | तो चलिए जानते इसके पीछे के कलाकारों के बारे में –
दरअसल ये गाना 23 फरवरी 2019 को पहली बार यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था , आज से करीब चार साल पहले राहुल बालियान और कंचन शर्मा ने मिलकर के गाया था | केएमसी लेबल के अंतर्गत बने इस गाने का म्यूजिक दिया था सोनू खुदनिया ने |
पर आज 4 साल बाद ये गाना अचानक से इन्स्टाग्राम पर वायरल हो रहा है | राहुल बालियान और कंचन शर्मा कि बात करें तो ये दोनों प्रोफेशनल सिंगर हैं और हरयाणवी गाने गाते है | यूत्युब पर आपको ईनके और भी गाने मिल जायेंगे | सोशल मीडिया पर इस गाने के करोड़ों व्यूज पहुच चुके है और लगातार बढ़ रहे है |
Also Raed Latest News : कमलनाथ हैं बीजेपी में जाने को तैयार …
Albele Tange Wale Lyrics in Hindi –
“दुरो रे वारे और क्या लेगा रे अलबेले टाँगे वाले
दुरो रे वारे और क्या लेगा रे अलबेले टाँगे वाले
बता दे छोरी के लेरी हे नखरे मैं कटे चले
बता दे छोरी के लेरी हे नखरे मैं कटे चले
संगीत
दुरो रे मैं तो गन्ना लाई रे अलबेले टाँगे वाले
दुरो रे मैं तो गन्ना लाई रे अलबेले टाँगे वाले
लम्बा है रे मैडम लाम्बा तेरी जान कसम ले लम्बा
मैं को ना लैऊं लांबा
तेरी जान कसम ले लम्बा
दुरो रे वारे और क्या लेगा रे अलबेले टाँगे वाले
संगीत
दुरो रे मैं तो केला लाई रे अलबेले टाँगे वाले
दुरो रे मैं तो केला लाई रे अलबेले टाँगे वाले
मोटा है रे मैडम मोटा तेरी जान कसम ले मोटा
मैं कोना रे लौं मोटा तेरी जान कसम ले मोटा
डुरो रे वारे और का लेगा रे एलेबेले टाँगे वाले
संगीत
दुरो रे रसगुल्ला लाई रे अलबेले टाँगे वाले
दुरो रे रसगुल्ला लाई रे अलबेले टाँगे वाले
चिपके है रे मैडम चिपके
तेरी जान कसम ले चिपके
मैं को ना लेऊं चिपके तेरी जान कसम ले चिपके
डुरो रे वारे और का लेगा रे एलेबेले टाँगे वाले
संगीत
दुरो रे मैं तो निम्बू लाई रे अलबेले टाँगे वाले
दुरो रे मैं तो निम्बू लाई रे अलबेले टाँगे वाले
खट्टा है रे मैडम खट्टा
तेरी जान कसम ले खट्टा
मैं को ना री लौं खट्टा तेरी जान कसम ले खट्टा
डुरो रे वारे और का लेगा रे एलेबेले टाँगे वाले
चल हट पारे कु “
गाने
Song Name: Albele Tange Wale
Artists : Rahul Baliyan, Kanchan Sharma & Soni Rana
Lyrics: Rahul Baliyan
Music Composer
: Sonu Khudaniya
Music Label: KMC Films
Release Date: 23rd February 2019